
क्या लिखूं.....
सोचा आज जीवन के कुछ नगमे लिखूं
पल-पल की खुशी ,कुछ पुराने सदमे लिखूं
नही थी आसान जिंदगी किसी मोड़ पर
उसे खुशगवार बनाने वाले वो लम्हे लिखूं .....
सफलता की खुशी का अहसास लिखूं
गमो की दस्तक का आभास लिखूं
जिंदगी अभी भी बेचैन है उस खास के लिए
उसको पाने को वो तड़प वो प्यास लिखूं ...
अपनो की सच्चाई या गैरो का साथ लिखूं
फूलों की गुडिया या वो बच्चा अनाथ लिखूं
इस भूले को कुछ राह दे ऐ खुदा
औरों पर खुशियों की मैं बरसात लिखूं.....
-© सौरभ